ग्वालियर| गांव जिमलेदार का पुरा निवासी इंदलसिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह को 11 बजे कैडबरी फैक्ट्री के पास खड़ा था तभी मालनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक उमेश शर्मा ने इंदल को गुप्तांग में डंडा मार दिया जिससे इंदल की हालत बिगड़ गयी | पुलिस हडबड़ाहट में इंदल को पहले गोहद अस्पताल में ले गये लेकिन वहां डाक्टरों के मना करने के बाद से सीधे जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर लाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गयी थी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोहद एसडीओपी परमाल मेहरा के अनुसार उस पर आधार कार्ड नहीं था पुलिस उसे पकड़ कर उसे पुलिस की गाड़ी में ले जा रहा था वह चलती गाड़ी से छलांग लगाने की वजह से गंभीर चोटें आयी और युवक ने जयारोग्य चिकित्सालय में इंदल सिंह ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी सहित 4 निलंबित
पुलिस हिरासत में युवक इंदल सिंह गुर्जर की मौत के मामले में एसपी नागेन्द्र सिंह ने थाना मालनपुर के थाना प्रभारी अशोक गौतम सहित 3 आरक्षक सहित 4 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस हिरासत में हुई के मामले की जांच के लिये एडीजी डीपी गुप्ता ने ज्यूडिशियल इंक्वारी के आदेश कर दिये हैं।
मालनपुर थाने नये थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर बने
पुलिस हिरासत में हुई युवक इंदल सिंह गुर्जर की मौत के मामले में मालनपुर थाने के थाना प्रभारी अशोक गौतम सहित 4 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अब मालनपुर थाने की कमान टीआई रविन्द्र गुर्जर को सौंपी गयी है।