23 जुलाई 2020 राशिफल: जानें आज का राशिफल
 


आज का राशिफल 



मेष-  पिछली चल रही आपकी योजनाएं सफल होती दिखाई दे रही है, इस और भी ध्यान दें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को नई नौकरी के लिए ऑफर लेटर मिल सकता है. बिजनेस के बड़े सौदा सोच समझकर करने होंगे, नहीं तो एक गलत डील भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से वाहन चलाते समय दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, चोट लगने की आशंकाएं बनी हुई है. 


वृष- ऑफिस में यदि आप टीम को लीड करते हैं, तो सहकर्मियों पर अपनी बातों को थोपने के बजाय उनके विचारों को भी महत्व दें. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है जो लोग खाद्य सामग्री व शिक्षा क्षेत्र से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको अधिक लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. स्वास्थ्य की बात करें तो आज बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे, इसके अतिरिक्त जीवनसाथी को प्रसन्न रखना भी अति आवश्यक है.


मिथुन-  बैंक से जुड़े लोग खासकर जिनका टारगेट बेस्ट कार्य है, उनका कार्यभार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. थोक का व्यापार करने वालों को बड़े क्लाइंटो से लाभ मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर जो व्यापारी सरकारी काम करते हैं उनके लिए भी दिन शुभ रहने वाला है. सेहत को लेकर सिर दर्द या डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.  मित्रों से आर्थिक तौर पर मदद मिल सकती है.


कर्क- रचनात्मक विचारों को काम में प्रयोग करें. ऑफिस जाने से पहले प्रमुख कार्यों की लिस्ट बना लें. जो जरूरी  कार्य हैं उनको सबसे पहले लिखें, अत्यधिक व्यस्तता के कारण कार्य छूट भी सकता है. व्यापारियों को बड़ा अमाउण्ट कैश में लेने से बचना है. हेल्थ में बाहर से आते ही ठंडे पानी का सेवन करने से बचें, क्योंकि ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. 


सिंह- नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को आजीविका के क्षेत्र में शुभ परिणाम मिलेंगे, सैलरी भी बढ़ने की संभावनाएं बनी हुई है. जिन व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार करने का की योजना बना रखी थी, उन्हें अब धन निवेश के साथ कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से हाई बी.पी के मरीज अलर्ट रहें. संतान व परिवार के लोग किसी शुभ अवसर पर आपके पास एकत्रित होगा, इस पल को इंज्वाय करते हुए आनंद लेना चाहिए.


कन्या- कर्मक्षेत्र में फील्ड के लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, कार्य की अधिकता भी रहेगी, पूरे जोश के साथ कार्य करें. व्यापारिक वर्ग महत्वपूर्ण कार्यों में बुद्धि पूर्वक निर्णय लें, परिस्थितियां आपके फेवर में होगी योजनाओं को क्रमबद्ध रूप से लागू करना लाभदायक होगा.  कार्य करते समय चश्मे व डॉक्टर की सलाहनुसार दवाई का यूज करते रहें. घर से निकलते समय बड़ों को प्रणाम करके निकले, क्योंकि उनका आशीर्वाद नकारात्मक चीजों से दूर रखेगा.


तुला- सरकारी विभाग में कार्यरत लोग योजनाओं को पूरा करें, क्योंकि पिछले कार्यों कि समीक्षा हो सकती है. व्यापारी समझदारी पूर्वक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें, इसके अतिरिक्त परिश्रम करने की स्थिति में धैर्य का साथ न छोड़े. सेहत में दिमाग में अधिक लोड न लें, सिर दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दूसरों पर अधिक निर्भर न रहें 


वृश्चिक-. ऑफिस में मीटिंग में बताएं गये महत्वपूर्ण बिंदुओं को गंभीरता से नोट करें, यह आपके बहुत काम आने वाली हैं. जो महिलाएं व्यापार के लिए इच्छुक हैं उनको व्यापार से संबंधित ऑनलाइन शिक्षा लेनी चाहिए ऐसा करना लाभकारी होगा. स्वास्थ्य में यदि किसी रोग के चलते आपकी दवाई चल रही है, तो डॉक्टर के बताए गए नियमों का पालन करें. 


धनु- ऑफिस में काम को कुशल बनाने के लिए बुद्धि का पूर्ण प्रयोग करें, क्योंकि मेहनत से ज्यादा दिमाग कठिन कार्य को सरल कर देगा. कार्यों को पूरा करने के लिए अन्य लोगों की सहायता भी ले सकते हैं. व्यापार फलदायक व लाभप्रद है, पार्टनरशिप में किये गये कार्य सफल होगें. हेल्थ में चिंता का नकारात्मक प्रभाव स्वस्थ्य पर न पड़ने दें, दिल से कमजोर लोगों को  ध्यान और मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए. 


मकर- कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होने की आशंका है, साथ ही जो लोग विदेशों में जॉब ढूंढ रहे हैं उनको भी सफलता मिलने की संभावना दिख रही है. व्यापारी वर्ग अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ निष्ठा और संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे, सभी काम को काफी बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए . सेहत की बात करें तो आपके लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी के गिरते स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. 


कुंभ- नौकरी पेशा से जुड़े लोग कार्य पर ध्यान देते हुए, लापरवाही करने से बचें. व्यापारी वर्ग की बात करें तो उन लोगों की सलाह पर निवेश करें, जो अनुभवी हों, कानूनी दांव-पेंच से भी बचकर रहना होगा. युवा वर्ग टाइलेंट को निखारने पर फोकस करें. खान-पान में लापरवाही आपके वजन को बढ़ाने वाला हो सकता है. आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके परिवार के बीच रिश्तों को मज़बूत बनाएगा. 


मीन- अपनों के प्रति थोड़ा अधिक विश्वास रखने की जरूरत है. बॉस आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं, कार्य में भी गुणवत्ता देखने को मिलेगी. व्यवसाय में कार्यों को लेकर विचार आएंगे, जिसके माध्यम से आर्थिक चिंताएं दूर होती नजर आ रही है. महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है, कि आज विशेष अलर्ट रहना होगा. संतान के भविष्य को लेकर प्लान कर सकते हैं।आलस्य को पास न आने दें।