17 जुलाई 2020 राशिफल:जानें आज का राशिफल

आज का राशिफल 




मेष- आज  आपको धैर्य का परिचय देना होगा, एक बात हमेशा ध्यान रखें कि ईश्वर  यदि कोई काम रोक रहे हैं उसमें भी आपका भला छुपा है. व्यापार को लेकर यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो निश्चित रूप से लाभ मिलने की संभावना है, पेश बन्दी मजबूत करके रखें. स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. जैसी- तेज बुखार, व्याकुलता, मानसिक तनाव एवं अनिद्रा, ऐसी स्थिति में आराम को महत्व दें.





वृष- कार्यक्षेत्र में आपको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है, इसके लिए आपको आज मानसिक तौर पर तैयार रहने की आवश्यकता है. व्यापारी वर्ग कल की भांति आज भी ग्राहकों  की पसंद व नापसंद का ध्यान रखें. हेल्थ यदि कई दिनों से डाउन चल रही है तो उसको गंभीरता से लें, अन्यथा छोटी बीमारी भी बड़ा रूप ले सकती है. मित्रों के साथ किहीं बातों पर विवाद हो सकता है, इसलिए बहुत अलर्ट रहते हुए शब्दों का प्रयोग करें.


मिथुन-  ग्रहों कि स्थिति को देखते हुए आराम कम करने का मौका मिलेगा. ऑफिशियल समस्याएं  जो अभी तक बड़ी लग रही थी वह वास्तव में उतनी बड़ी नहीं है, जितना की आप सोच रहें हैं. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, वहीं पहले किए गए परिश्रम से लाभ मिल सकता है. सेहत की बात करें तो अंतरिक्ष में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कमजोर चल रहे हैं, अतः पौष्टिक आहार का सेवन करें.


कर्क-  आत्मविश्वास बिगड़े हुए कार्यों को भी सफल करा देगा, इसको अडिग रखें. ऑफिस में पूरी ऊर्जा के साथ काम करें आपको इसका लाभ अवश्य मिलेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर व्यापार के विस्तार में परिवार एवं आस-पास के लोगों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से मादक पदार्थ जैसे शराब, तम्बाकू एवं पान-मसाले का सेवन करने वाले इसको तत्काल रूप से त्याग दें, अन्यथा यह बड़े रोगों को न्यौता देने जैसा होगा . पिता के साथ मतभेद बढ़ने न दें. 


सिंह-  यदि बीमार रहते हैं तो अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. कर्म ही पूजा है बस इस बात का ध्यान रखते हुए ऑफिशियल कार्य पूरे लगन के साथ करना होगा. नयी नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को संपर्क बढ़ा देना चाहिए. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज संतोषजनक स्थितियां रहने वाली है. ग्राहकों में बढ़ोत्तरी होगी. हेल्थ में आज बदलते मौसम की वजह से डीहाईड्रेसन की समस्या हो सकती है. परिवार को  समय दें। 


कन्या- कार्य करने की लगन ,क्षमता व निष्कपट भाव को सर्वोपरि रखना है. कर्मक्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हुए अपने ऑफिस के कार्यों को पूरा करें, पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे. व्यापार बदलने का विचार मन में आ सकता है मगर इसे कुछ दिनों के लिए टालना बेहतर होगा. युवा वर्ग अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग न करें. स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए स्वास्थ्य संबंधी मामलों में बिल्कुल भी लापरवाही न करें.  क्षमतानुसार किसी ज़रूरतमंद की आर्थिक रूप से सहायता करें 


तुला-  ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो टीम वर्क के साथ काम करने का मौका मिलेगा, नयी टीम चुनने के लिए नेटवर्क मजबूत रखना होगा. व्यापारी वर्ग पार्टनर के साथ आपसी तालमेल अच्छा रखें, पारदर्शिता और स्पष्टता कम न होने दें, वहीं दूसरी ओर नवीन योजनाओं के प्रति सचेत रहना होगा. यूरिन इंफेक्शन संबंधित समस्याओं को लेकर बहुत ध्यान रखना चाहिए, पानी का सेवन अधिक करें. यदि समस्या ज्यादा बड़ी लगे तो डॉक्टर से संपर्क करें. 


वृश्चिक-  जिनसे आपको लाभ लेना है. ऑफिस में स्थितियाँ सामान्य रहेंगी, ऑफिशियल कामकाज करते हुए कुछ ज्ञानार्जन करने पर ध्यान देना चाहिए. व्यापारियों को मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन दिन के अंत तक व्यापार को लेकर कुछ मुश्किलें आ सकती है. विद्यार्थियों को इधर-उधर की बातों पर ध्यान देने के बजाए पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से मन प्रसन्न रहेगा, भोजन में पौष्टिक आहार व फलों का सेवन करें.


धनु-  जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, वह बिना सोचे-समझे निर्णय न लें बल्कि नयी नौकरी के लिए लिंक्स में संपर्क साधने चाहिए. व्यापारी वर्ग पैसे का लेन-देन कैश लेने के बजाए ऑनलाइन ट्रांजिक्शन ही करें, अंतरिक्ष की स्थिति आर्थिक हानी करा सकती है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो सिर व आंखों में दर्द हो सकता है, इसलिए काम के बीच-बीच में थोड़ा रिलैक्स भी करते चलें.


मकर-  चीजों का गलत आकलन करने से बचे. कर्मक्षेत्र में यदि पिछली गलतियों को लेकर आपको बताया जा रहा है, तो उसे गंभीरता से लें. बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप जो प्रयास करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. कला जगत से जुड़े हुये लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई को लेकर तैयार रहें, शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पैरों में दर्द भी रहने की आशंका है. घर में खुशियों का माहौल रहेगा.


कुंभ-  क्रोध में आ कर किसी को ऐसी बात न बोले जिससे संबंध खराब हो जाए. कर्मक्षेत्र की बात करें तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से बॉस व सहकर्मियों से जुड़े रहें, हो सकता है आपको अचानक ऑनलाइन सहयोग देना पड़े. व्यापारी सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें अन्यथा आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता हैं. युवा वर्ग अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर पाने में सफल रहेंगें. हेल्थ में कब्ज की समस्या को लेकर अलर्ट है.


मीन- आप स्वयं को बहुत शांत महसूस करेंगें. कर्मक्षेत्र में जैसी स्थितियां चल रही थी, वैसे ही स्थितियां आज भी दिखाई देगी, वहीं दूसरी ओर रुकी हुई सैलरी मिलने की भी संभावना है. व्यापारियों को मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है. युवा वर्ग अत्यधिक सोशल मीडिया, टीवी एवं लैपटॉप का प्रयोग करने से बचे, लगातार ऐसा करना कई समस्याओं को पैदा कर सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए हाइजेनिक रहना अत्यंत आवश्यक है. घर परिवार में सबको साथ लेकर चलें, संतान की पढ़ाई पर ध्यान दें.