डॉ.सतीश सिकरवार का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

 



ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीशसिंह सिकरवार ने 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के नाकाचन्द्रवदनी क्षेत्र में शनिवार की सुबह सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया।
नाकाचन्द्रवदनी क्षेत्र में जनता द्वारा जगह-जगह डॉ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं की भीड द्वारा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे। आज सुबह करीब 8 बजे सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार के नेतृत्व में नाकाचन्द्रवदनी तिराहा पर एकत्रित हुये और वहां से डॉ. सिकरवार के साथ पुरूवियों मौहल्ला, गली नं.1, गली नं.2, गली नं.3, गली नं.4 से मुडिया पहाड शंकर चौक होते हुये नाकाचन्द्रवदनी क्षेत्र की विभिन्न गलियों एवं मौहल्लों में जनसम्पर्क किया।